Bigg Boss OTT: इस दिन शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगी निया शर्मा, कमेंट में लिखा- चलो तूफानी करते हैं

Prabhat khabar Digital

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा जो अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, सोशल मीडिया पर अपने मन की बात कहने के लिए भी वो सुर्खियों में रहती हैं.

nia sharma | instagram

अब निया ने लेटेस्ट तसवीरें साझा करते हुए फैंस को बताया है कि वो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने जा रही हैं. वो 1 सितंबर को करण जौहर के शो में इंट्री करनेवाली हैं.

nia sharma | instagram

उन्होंने कैप्शन में लिखा, चलो तूफानी करते हैं... बिग बॉस ओटीटी में 1 सितंबर को...उनकी इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस एक्साइटिड हो गये हैं. ये तसवीरें उनके होटल रूम की है.

nia sharma | instagram

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, निया शर्मा वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में इंट्री कर रही हैं, जिसे हाल ही में रविवार का वार में होस्ट करण जौहर ने घोषणा की थी.

nia sharma | instagram

उनकी रिपोर्ट में आगे कहा गया है, बिग बॉस के निर्माताओं ने पिछले सीज़न में भी भाग लेने के लिए संपर्क किया था. हालांकि, उन्होंने आखिरकार अब हां कर दी है.

nia sharma | instagram

निया ने जमाई राजा, इश्क में मरजावां और नागिन सहित कई चर्चित फिक्शन शो में अभिनय किया है, जिसे दर्शकों ने सराहा है.

nia sharma | instagram

यह बताया गया था कि वह रियलिटी शो के 14 वें सीज़न में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार थी, लेकिन अंतिम समय में बाहर हो गई. हालांकि इस बार मेकर्स एक्ट्रेस को मनाने में कामयाब रहे हैं.

nia sharma | instagram