निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. निया की हर तसवीर पर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाते.
Nia Sharma | instagram
निया शर्मा बिग बॉस ओटीटी में इंट्री कर चुकी हैं. एक्ट्रेस के शो में आने से इतना तो तय है कि दर्शकों को शो में जबरदस्त ड्रामा और हंगामा देखने को मिलने वाला है.
Nia Sharma | instagram
निया बिग बॉस ओटीटी में इंट्री करते ही बॉस लेडी बन गई हैं. बॉस लेडी बनकर एक्ट्रेस घरवालों को क्या टास्क देगी, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.
Nia Sharma | instagram
'बिग बॉस ओटीटी' का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें निया ने बताया था कि वो घर में दिव्या अग्रवाल के साथ कनेक्शन बनाना पसंद करेंगी.
Nia Sharma | instagram
नागिन एक्ट्रेस निया ने बिग बॉस ओटीटी में इंट्री लेने से पहले जारी हुए एक वीडियो में कहा था, अब गेम खेलने का समय आ गया है. घर में तूफान लाने का समय आ गया, मैं आ रही हूं बिग बॉस घर में तबाही मचाने.’
Nia Sharma | instagram
निया को पिछले साल सलमान खान का शो बिग बॉस 14 ऑफर हुआ था, लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया था.
Nia Sharma | instagram
निया शर्मा के चाहने वालों को लिस्ट लंबी हैं. ऐसे में बिग बॉस के घर में आने से मेकर्स को जरूर फायदा होगा.
Nia Sharma | instagram