करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. वहीं घर के अंदर की तसवीरें भी सामने आ चुकी हैं. घर के मुख्य द्वार से इंट्री करते ही आपको कुछ ऐसा घर देखने को मिलेगा.
बिग बॉस के घर में ये एक एरिया होता है जहां आप अक्सर कंटेस्टेंट को एकदूसरे से अपने इमोशंस शेयर करते नजर आते हैं.
बिग बॉस के घर का गार्डन एरिया जिसे बेहद करीने से सजाया गया है.
ये बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर दोनों का नजारा है. इसमें बिग बॉस के सिंबल को अच्छे से दर्शाया गया है.
बिग बॉस 15 का बेडरूम एरिया जहां कंटेस्टेंट की दोस्ती और तकरार की झलक देखी जाती है.
घर का पूल एरिया जहां कंटेस्टेंट रिलैक्स करते दिखेंगे. कई बार ये पूल कंटेस्टेंट की नाराजगी का गवाह बनता है.
बिग बॉस का किचन एरिया, जहां कंटेस्टेंट का झगड़ा और काम का बंटवारा शो की टीआरपी है.