एक्ट्रेस और मॉडल गौहर खान (Gauahar Khan) इन दिनों मालदीव में हैं और वहां खूब एंजॉय कर रही हैं
एक्ट्रेस ने येलो ट्रांसपेरेंट शर्ट और और व्हाइट कलर की शॉर्ट्स पहनी नजर आ रही हैं
गौहर खान और उनके पति कॉरियोग्राफर जैद दरबार के साथ मालदीव के सबसे महंगे द्वीप फुरावरी में रुके हैं
इस विला में एक रात गुजारने के लिए आपको 50 हजार से 1 लाख रुपए तक चुकाने होते हैं
गौहर खान ने रणबीर कपूर के साथ 2009 में आई 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' उनकी पहली डेब्यू फिल्म थी
हाल ही में गौहर को विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा की फिल्म '14 फेरे (14 Phere)' में देखा गया है
आपको बता दें गौहर बिग बॉस 7 की विनर रह चुकी हैं, उन्होंने तूफानी सीनियर के रूप में सीजन 14 में भी शिरकत की थी