बिग बॉस फेम सपना चौधरी ने अपने देसी अंदाज से इस बार फिर से फैंस को लुभाया है
तसवीरों में सपना चौधरी ब्लैक कलर के पोल्का डॉट साड़ी में नजर आ रही हैं
खास बात ये है कि उनकी फोटो में उनके पीछे दीवार पर एक तसवीर टंगी दिख रही है जिसमें उनके साथ सलमान खान नजर आ रहे हैं, ये तसवीर उस वक्त कि है जब सपना ने बिग बॉस में इंट्री ली थी.
सपना की तसवीरों की सीरीज भी काफी जबरदस्त है, उन्होंने लिखा है साड़ी आपको फिट होने के लिए कभी नहीं कहती, यह आपको सबसे अलग बनाता है
सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और कई कतार में हैं
सपना चौधरी हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. बाद में 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए.