बिग बॉस फेम अर्शी खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कई बार वो इस वजह से विवादों में घिरीं हैं. लेकिन इस बार वो अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
दुनियाभर में इस वक्त अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे की चर्चा है. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी सगाई एक अफगान क्रिकेटर से होने वाली है.
अर्शी ने कहा, "अक्टूबर में मुझे अफगानिस्तान के एक क्रिकेटर संग सगाई करनी है. उसे मेरे पिता ने चुना था. लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान के अधिग्रहण के बाद, हमें रिश्ते को खत्म करना पड़ सकता है."
अर्शी खान ने इस रिश्ते के बारे में जिक्र किया कि, वह अपने संभावित मंगेतर के संपर्क में थीं, उसे डर है कि उसके परिवार को सगाई रद्द करनी पड़ सकती है.
एक्ट्रेस ने कहा, "वह मेरे पिता के दोस्त के बेटे थे. हम भी बात कर रहे हैं और दोस्त की तरह हैं, लेकिन अब मुझे यकीन है कि मेरे माता-पिता मुझे एक इंडियन पार्टनर ढूढ़ेंगे."
उन्होंने कहा, "मैं एक अफगानी पठान हूं, और मेरा परिवार यूसुफजई जातीय ग्रुप से है. मेरे दादा अफगानिस्तान से चले गए थे और भोपाल में एक जेलर थे. मेरी जड़ें अफगानिस्तान में हैं, लेकिन मैं एक भारतीय नागरिक हूं, जैसे मेरे माता-पिता और दादा-दादी."
अर्शी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट हैं और उन्होंने सीजन 14 में एक चैलेंजर के रूप में शो में फिर से इंट्री की थी. वह 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' जैसे टीवी शो के अलावा कई अन्य रियलिटी शो और म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी हैं.