Bigg Boss हाउस में 50 दिनों के 2.25 करोड़ लेने वाली Rimi Sen करने वाली हैं वापसी, पर इस बार करेंगी ये काम

Prabhat khabar Digital

हंगामा, बागबान और धूम जैसी हिट फिल्में देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन कई साल से बॉलीवुड से गायब हैं, पर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं

| instagram

रिमी सेन ने कॉमेडी फिल्म "हंगामा" (2003) से शुरुआत की थी। बाद में उन्हें "धूम" (2004) और "गरम मसाला" (2005) सहित काफी सफल फिल्मों में देखा गया.

| instagram

रिमी सेन ने पहली बार बुधिया सिंह फिल्म से निर्माता के तौर पर हाथ आजमाया. फिल्म को 2015 का बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

| instagram

बिग बॉस 9 में भाग लेने के लिए रिमी सेन को 50 दिनों के लिए बिग बॉस हाउस में रहने के लिए करीब 2.25 करोड़ रूपये मिले थे

| instagram

एक इंटरव्यू में रिमी ने बताया है कि बिग बॉस का हिस्सा बनने का पहला मकसद था पैसा.

| instagram

रिमी सेन ने 2017 में भाजपा का दामन थाम लिया. फिर धीरे-धीरे वह एक्टिंग से दूर चली गईं.

| instagram

रिमी सेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वो असल नाम शुभमित्रा सेन के नाम से काफी एक्टिव रहती हैं

| instagram