Bigg Boss 15 : जानें कौन हैं अफसाना खान? टिकटॉक वीडियो पर मचा था बवाल, ऐसी है पर्सनल लाइफ

Prabhat khabar Digital

पंजाबी सिंगर अफसाना खान रियेलिटी शो 'बिग बॉस 15' में इंट्री करेंगी. प्रोमो में भी अफसाना की झलक दिखाई दे रही है. अब हरकोई जानना चाहता है कि अफसाना खान कौन हैं?

Afsana Khan | instagram

अफसाना एक पंजाबी बैकग्राउंड सिंगर हैं, जिन्होंने 'वॉयस ऑफ पंजाब 3' में एक कंटेस्टेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था.

Afsana Khan | instagram

उन्होंने हार्डी संधू और सरगुन मेहता के गाने Titliaan गाया था जो साल 2020 की सबसे बड़ी हिट गानों में से एक था. इस गाने की लाइन कौन सा नशा करता है बहुत फेमस हुआ था.

Afsana Khan | instagram

अफसाना खान तब विवादों में आ गईं थी जब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. पिछले साल फरवरी में अफसाना पर सरकारी स्कूल में छात्रों के सामने विवादित गाना गाने का आरोप लगा था.

Afsana Khan | instagram

अफसाना खान ने 'तूतेरा', 'माही मिले', 'जानी वे जानी' सहित कई हिट पंजाबी गाने दिए हैं. उन्होंने अपनी गायकी और आवाज से फैंस को इंप्रेस किया है.

Afsana Khan | instagram

वो मुक्तसर में एक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां उन्होंने हथियार को लेकर गाने गाए थे. उन्होंने खुद ही एक वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया था जिसके बाद इस पर काफी विवाद मचा था.

Afsana Khan | instagram

अफसाना खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट्स देती रहती हैं.

Afsana Khan | instagram