अभिनेत्री मायशा अय्यर इन-दिनों बिग बॉस में धमाल मचा रही हैं. एक्ट्रेस रियल लाइफ में भी अपने हॉट और ग्लैमरस लुक से सुर्खियों में बनी रहती हैं.
Miesha Iyer | instagram
बिग बॉस के घर में मायशा अय्यर का ईशान सहगल के साथ कनेक्शन देखने को मिल रहा है. दोनों एक दूसरे के प्यार में नजर आ रहे हैं. बता दें कि मायशा का नाम सबसे पहले घर में प्रतीक सहजपाल और सिंबा नागपाल से जुड़ा था.
Miesha Iyer | instagram
26 साल की मायशा अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अक्सर अपने फोटोज से इंटरनेट पर धमाल मचाती हैं.
Miesha Iyer | instagram
उनकी फोटोज बेहद ग्लैमरस रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है. जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.
Miesha Iyer | instagram
माइसा की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. जिसमें वे बिकिनी टॉप में नजर आ रही थीं. इस फोटो में वे बेहद हसीन लग रही थी.
Miesha Iyer | instagram
अपनी स्टाइलिंग टिप्स और फैशन स्टाइल के चलते मायशा सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलों की जाती हैं. एक लंबी फैन लिस्ट वाली मायशा अय्यर यूथ को काफी प्रबावित करती हैं.
Miesha Iyer | instagram
मायशा अय्यर 'ऐस ऑफ स्पेस' और स्प्लिट्सविला 12 में नजर आ चुकी हैं. वहीं उन्होंने कई सारे वेब सीरीज में भी काम किया है.
Miesha Iyer | instagram