बिग बॉस सीजन 15 जल्द ऑनएयर होने वाला है. दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार का सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है और इसके लिए थीम भी रखी गई हैं.
bigg boss Contestant | social media
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज प्रतीक सहजपाल, विशाल कोटियन, अकासा सिंह, सिम्बा नागपाल, अफसाना खान, डोनल बिष्ट जैसे सेलेब्स शामिल होंगे.
salman khan bigg boss 15 | social media
सूत्रों के अनुसार 'स्वारागिनी' फेम तेजस्वी प्रकाश इस बार बिग बॉस में दर्शकों को इंटरटेन कर सकती हैं. इससे पहले तेजस्वी प्रकाश शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी हैं.
tejasvee prakash | social media
एक्टर करण कुंद्रा को भी बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गयाहै. ऐसे में अगर करण शो का हिस्सा बनते हैं, तो उनके फैंस के लिए यह किसी तोहफे से बड़ा नहीं होगा.
karan kundra | social media
आसिम रियाज के भाई उमर रियाज भी बिग बॉस 15 का हिस्सा बन सकते हैं. वह आसीम की तरह शो में मस्ती का तड़का लगाएंगे.
umar riaz | social media
पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी सलमान खान के शो में शामिल होने के लिए तैयार हैं. शहनाज के बाद अब अफसाना पंजाब का तड़का दिखाएंगी.
Afsana Khan | social media
बिग बॉस में एक दीवाना था' और 'रूप' जैसे शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस डोनल विष्ट भी नजर आ सकती है.
donal visht | social media
प्रतीक सहजपाल भी बिग बॉस 15 में नजर आएंगे. पिछली बार वह बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे.
pratiksehajpal | social media