रियेलिटी शो बिग बॉस 15 में इस बार उमर रियाज धमाल मचाने वाले हैं. उमर रियाज, 'बिग बॉस 13' के रनर-अप रहे आसिम रियाज के भाई हैं.
umar riaz | instagram
बिग बॉस 13 के दौरान उमर रियाज की घर में एंट्री भी हुई थी. इस दौरान उन्होंने खूब सुर्खिया बटोरी थी. उनके लुक्स और स्मार्टनेस के हर कोई दीवाने हो गए थे.
umar riaz | instagram
उमर रियाज की सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी फोटोज को फैंस काफी पसंद करते हैं.
umar riaz | instagram
उमर रियाज अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह अक्सर अपने 6 पैक एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए देखे जाते हैं.
umar riaz | instagram
उमर पेशे से एक सर्जन, मॉडल और एक्टर हैं. उमर कई सारे म्युजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं.
umar riaz | instagram
उमर रियाज का जन्म जम्मू-कश्मीर में हुआ था. उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पास आउट होने के बाद गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई पूरी की. 2018 में उन्होंने MBBS की डिग्री ली.
umar riaz | instagram
उमर रियाज के बिग बॉस आने की खबर के बाद से उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में देखना होगा कि बिग बॉस 15 में वह कितना धमाल मचाते हैं.
umar riaz | instagram