पिछले दिनों एक्ट्रेस की हॉलीडे की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं
हॉलीवुड फिल्म अदाकारा हैटी जोनस (Hatty Jones) काफी हद तक अदाकारा रुबीना दिलाइक से मिलती हैं, इन दिनों उनकी तसवीर काफी वायरल हो रही है
क्या आपने नोटिस किया कि हैटी जोनस (Hatty Jones) और रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) देखने में एक दूसरे से काफी मिलती-जुलती हैं
हैटी जोन्स ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं और उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. हैटी हाल ही में चर्चा में तब आईं जब फैंस ने नोटिस किया कि उनके लुक्स रुबीना से काफी मिलते हैं.
1988 में जन्मे हैटी ब्रिटिश टीवी शो डॉक्टर्स और होल्बी सिटी के अलावा कॉमेडी फिल्म वानाबेस का भी हिस्सा रह चुकी हैं
हैटी ने हैरी पॉटर फिल्मों में हरमाइन ग्रेंजर की भूमिका के लिए भी ऑडिशन दिया, जो बाद में एम्मा वाटसन के पास गया