बिग बॉस 13 के विनर और जानेमाने टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla passes away) का निधन हो गया है.
बताया जा रहा है सिद्धार्थ शुक्ला मौत हार्ट अटैक से हुई है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया था.
जानेमाने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन | Instagram
वहीं पिछले साल जब सिद्धार्थ ने बिग बॉस सीजन 13 का खिताब जीता था तो हजारों लोगों ने उनका सपोर्ट किया था.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने बिग बॉस सीजन 13 जीतने के सिद्धार्थ शुक्ला का सपोर्ट किया था.
मनोज तिवारी ने सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि उन्हें सपोर्ट कर रहा हूं ताकि वह इस साल जीत कर बिग बॉस की ट्रॉफी उठा सकें. आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं."
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ और शहनाज गिल की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता था. शो से निकलने के बाद सिद्धार्थ, शहनाज के साथ भुला दुंगा गाने में भी दिखाई दिए थे
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 से पहले खतरों के खिलाड़ी भी जीत चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.