जिले के कई गांव टापू में तब्दील हो गये हैं. लोग सड़क के किनारे आकर बसने को मजबूर हैं. मवेशियों का इंतजाम भी परेशानी पैदा कर रहा है.
| प्रभात खबर
जितनी तेजी से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था, अब उतनी ही तेजी से इसमें कमी भी आ रही है.
| प्रभात खबर
उतरते हुए पानी के बाद गंदगी को हटाना बड़ी चुनौती हो गयी है. वहीं सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है.
| प्रभात खबर
गंगा में आयी बाढ़ के कारण जिले के सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी से घिर गये हैं.
| प्रभात खबर
बाढ़ का पानी मुख्य सड़क मार्गों को घेर चुका है. हालांकेि अब जलस्तर घटने के कारण स्थिति सामान्य होने लगी है.
| प्रभात खबर
बाढ़ से बरारी, खानकित्ता, फरका, ममलखा, शंकरपुर सहित कई इलाके जलमग्न हो गये हैं.
| प्रभात खबर
गंगानदी के किनारे बसे शहर के विभिन्न मुहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.
| प्रभात खबर
भागलपुर के शहरी इलाकों में भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. लोगों की समस्याएं बढ़ी हुई है.
| प्रभात खबर
राहत शिविर में करीब 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को खांसी सर्दी की शिकायत है.
| प्रभात खबर
विवि के स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
| प्रभात खबर
POSTED BY: Thakur Shaktilochan
| प्रभात खबर