800 रुपए किलो बिक रही है ये भिंडी, जानिए भोपाल की इस 'लाल भिंडी' में क्या है खास

Prabhat khabar Digital

भिंडी कई लोगों की फेवरेट सब्जी है, आमतौर पर लोगों ने हरे रंग की भिंडी का स्वाद चखा होगा, पर क्या आपने कभी लाल रंग की भिंडी को खाया है

| instagram

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक किसान ने हरी सब्जी को ट्विस्ट दे दिया है. मिश्रीलाल राजपूत अपने बगीचे में लाल भिंडी उगा रहे हैं.

| instagram

मिश्रीलाल राजपूत का दावा है कि यह मौजूदा प्राकृतिक किस्म की तुलना में स्वास्थ्यवर्धक है

| instagram

मिश्रीलाल राजपूत द्वारा उनके खेत में जिस लाल भिंडी को उगाया गया है उसकी कीमत 800 रुपए किलो है

| instagram

भिंडी की कीमत के बारे में मिश्रीलाल राजपूत ने कहा कि यह सामान्य भिंडी से 7-8 गुना महंगी है

| instagram

| instagram

राजपूत के अनुसार, लाल भिंडी की खेती के दौरान किसी भी हानिकारक कीटनाशक का उपयोग नहीं किया गया था

| instagram