पवन सिंह ने दो शादी की है. उनकी पहली पत्नी का नाम नीलिमा था. हालांकि शादी के 6 महीने बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.
pawan singh and his wife | social media
पहली पत्नी की आत्महत्या के बाद पवन सिंह का नाम भोजपुरी सिनेमा की कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया था. जिसमें रानी चटर्जी और मोनालिसा की भी नाम था.
pawan singh | social media
पहली पत्नी नीलम के सुसाइड का कारण कई जगहों पर भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा के साथ अफेयर को बताया गया था.
pawan singh and monalisa | social media
पहली पत्नी के सुसाइड के बाद पवन सिंह और अक्षर सिंह का अफेयर चर्चा का विषय बना हुआ था. ऐसा भी कहा गया था की दोनों लीव इन में रह रहे हैं.
pawan singh and akshara singh | social media
अक्षरा सिंह के साथ अफेयर की खबरों के बीच 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से गुपचुप शादी कर ली थी.
pawan singh and his wife | social media
ज्योति सिंह और पवन सिंह के रिश्ते में भी अब दरार की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है की दोनों तलाक ले सकते हैं.
pawan singh | social media