भोजपुरी स्टार्स केवल भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फेमस हैं. सारे स्टार्स आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं. वह उनकी अपनी मेहनत हैं. ये सितारें आलीशान गाड़ियों के भी शौकीन हैं. इनमें से किसी के पास रेंजरोवर है, तो कोई जैगुआर का शौकीन है.
nirahua and amrapali | social media
भोजपुरी के स्टार निरहुआ के पास Range Rover Evoque है. जिसकी कीमत 44 लाख रुपए है. उनके पास Toyota Fortuner भी है.
nirahua | social media
मोनालिसा भी गाड़ियों का काफी शौक रखती हैं. उनके पास भी ऑडी की Q3 30 TFSI कार है, जिसकी कीमत 35 से 40 लाख के बीच बताई जाती है.
monalisa | social media
पवन सिंह के पास Mercedes Benz GLE 250 D है, जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में लगभग 75 लाख से 85 लाख के आस-पास बताई जाती है. उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनरऔर महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है.
pawan singh | social media
रवि किशन के पास BMW, Mercedes Benz और Jaguar जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके पास Toyota Crysta 2017 मॉडल, BMW X5 2010 मॉडल, Jaguar XF 2018 मॉडल और Mercedes Benz 2016 भी हैं.
ravi kishan | social media
मनोज तिवारी के पास भी कई महंगी गाड़ियां हैं. उनके पास ऑडी की Q7, इनोवा, मर्सिडीज बेंज, हॉन्डा सिटी और फॉर्च्यूनर हैं.
manoj tiwari | social media
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के पास भी कई कार है. उनके पास फॉर्च्यूनर जैसी कई गाड़ियां शामिल हैं.
Amrapali Dubey | social media