मनोज तिवारी से लेकर पवन सिंह तक, ये भोजपुरी स्टार्स दो बार कर चुके हैं शादी, देखिए लिस्ट
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह दो बार शादी कर चुके हैं. पहली शादी उन्होंने नीलम संग किया था, लेकिन ये रिश्ता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने ज्योति सिंह से शादी किया था.
मनोज तिवारी ने पहली शादी रानी तिवारी से की थी, जो चली नहीं. उसके बाद उन्होंने सिंगर सुरभि तिवारी संग सात फेरे लिए थे.
यश कुमार भी दो बार शादी का लड्डू खा चुके हैं. पहली शादी उन्होंने अंजना सिंह से किया था. उसके बाद यश ने निधि झा से शादी किया था.
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी किया है. पहली शादी उन्होंने राजा चौधरी से की थी और दूसरी शादी उन्होंने अभिनव कोहली से की थी.