Entertainment
April 9, 2024
Bhojpuri Song: पवन सिंह का नया गाना आपको झूमने पर कर देगा मजबूर, 'परिछावन में' सोशल मीडिया पर वायरल
शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में पवन सिंह ने फैंस को ट्रीट देते हुए नया गाना रिलीज किया है.
गाने का नाम 'परिछावन में' है. सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
गाने में पवन सिंह और शालिनी अपने जबरदस्त स्टेप्स से धूम मचा रहे हैं.
ये गाना गानानायक फिल्म्स नाम के यूट्यूब चैनल शेयर किया है और अब तक इसे लाखों लोग सुन चुके हैं.
'परिछावन में' को पवन सिंह और शिवानी सिंह बड़ी ही खूबसूरती के साथ गाया है. वहीं इसे लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं.
बिहार-यूपी साइड में जब भी शादी होती है, लोग भोजपुरी गानों पर जरूर ठूमके लगाते हैं. अब पवन सिंह का ये गाना वेडिंग सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार है.
Caption
Song "परिछावन में"
Song "परिछावन में"
Credit:
gannayak_films
📷
gannayak_films
Read Next
Also Read- ऑफ शोल्डर टॉप में रानी चर्टजी ने गिराई हुस्न की बिजलियां