Entertainment
May 4, 2024
भोजपुरी फिल्म कभी खुशी कभी गम को बॉक्स ऑफिस पर मिली धांसू ओपनिंग, शोज हो रहे हाउसफुल
निशांत उज्जवल की फिल्म "कभी खुशी कभी गम" फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
भोजपुरी फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. सारे शोज हाउसफुल जा रहे हैं.
प्रेम की पुजारिन, सन ऑफ बिहार, निरहुआ की जान लेबू जैसी फिल्म ओपनिंग डे पर जहां फींकी रही थी, वहीं कभी खुशी कभी गम ने धमाकेदार कलेक्शन किया है.
फिल्म को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा, इस मूवी आरा, सीतामढ़ी, छपरा जैसी जगहों से को बंपर ओपनिंग मिली है.
कभी खुशी कभी गम फैमिली बैकग्राउंड पर बनी फिल्म है, जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है.
पांडेय चिंटू, आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी की दमदार कमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
Read Next
Also Read- शादी को हुए 44 साल, धर्मेंद्र ने हेमा को किया KISS, बेटी ईशा देओल आई नजर, तेजी से वायरल हो रही तसवीरें