Entertainment

April 12, 2024

Darar 2 OTT: मल्टी-सुपर स्टारर भोजपुरी फिल्म 'दरार 2' इस ओटीटी पर हो रही स्ट्रीम, जानें यहां

भोजपुरी फिल्म दरार 2 ओटीटी चौपाल पर स्ट्रीम हो रही है.

फिल्म का पोस्टर शेयर कर एक्टर प्रवेश लाल यादव ने इस बारे में बताया.

दरार 2 कुणाल सिंह, सुशील सिंह, अनिल सम्राट और प्रवेश लाल यादव ने काम किया है.

सुशील कुमार उपाध्याय द्वारा निर्देशित दरार 2 एक एंटरटेनिंग फिल्म है.

फिल्म 2 घंटे 35 मिनट की है और इसे चौपाल पर देखने के लिए आपको लॉग इन करना होगा.

फिल्म को लेकर मुख्य चीफ कंटेंट ऑफिसर नितिन गुप्ता ने कहा, फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.