Entertainment
May 17, 2024
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी फिल्म 'अग्नि साक्षी' की हुई स्क्रीनिंग, प्रदीप पांडे बोले- ऐतिहासिक पल
फ्रेंच रिवेरा में कान्स फिल्म फेस्टिवल पूरे जोरों पर है, दुनिया भर से सितारे यहां इकट्ठा हो रहे हैं.
इस बार कान्स में भोजपुरी इंडस्ट्री का भी डंका बज रहा है.
गुरुवार को प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म "अग्नि साक्षी" की स्क्रीनिंग कांस फिल्म फेस्टिवल में हुई.
उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, कान्स में मेरी फिल्म जाना, इसे ऐतिहासिक पल करार दूंगा.
उन्होंने कहा, पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि रवि जी की फिल्म ‘जला देब दुनिया तोहार प्यार में’ कान्स के लिए जा रही है.
प्रदीप ने कहा, लेकिन ये कहना चाहूंगा कि हमा
री फिल्म अग्निसाक्षी ही पहली
भोजपुरी फिल्म है, जिसकी कांस में स्क्रीनिंग हुई है.
इस मूवी में अक्षरा सिंह और तनु श्री भी हैं. राजकुमार आर पांडेय ने इसे निर्देशित किया है.
Read Next
Also Read- Chandu Champion: जंग के मैदान में नजर आए कार्तिक आर्यन