मोनालिसा हिंदी टीवी का चर्चित चेहरा बन चुकी हैं. यह 'नजर', 'नमक इश्क का', 'स्मार्ट जोड़ी' जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.
मोनालिसा | सोशल मीडिया
अक्षरा सिंह अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. इन्होंने साल 2015 में टीवी शो 'काला टीका' में काम किया था.
अक्षरा सिंह | सोशल मीडिया
अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने 'रहना है तेरी पलक की छांव में, 'मायका', 'सात फेरे' जैसे कई टीवी शोज में काम किया है.
आम्रपाली दुबे | सोशल मीडिया
'उतरन' फेम रश्मि देसाई ने अपनी करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी.
रश्मि देसाई | सोशल मीडिया
सीरियल 'अनुपमा' से भोजपुरी एक्ट्रेस छवि पांडे ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
छवि पांडे | सोशल मीडिया