हाल ही में भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) का नाम काफी चर्चा में है
सोशल मीडिया पर प्राइवेट वीडियो लीक होने के कारण प्रियंका पंडित चर्चा में बन गई हैं
प्रियंका पंडित ने 50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया है.
प्रियंका पंडित ने अब तक दुश्मन की नली राम और अली, आवारा बालम, पवन पुत्र, इच्छादारी जैसी कई फिल्मों में काम किया है
प्रियंका पंडित का साड़ी लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है
प्रियंका पंडित को इंस्टाग्राम पर उन्हें 6 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक्टेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.