भोजपुरी क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा का लेटेस्ट फोटोशूट लाजवाब लग रहा है
मोनालिसा (Monalisa) वेब सीरीज 'रात्रि के यात्री' (Ratri Ke yatri) के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं
इस सीरीज के फोटोशूट में मोनालिसा रेड साड़ी और ऑफ शोल्डर ब्लाउज में बोल्ड लुक (Monalisa Hot Photos) दिखा रही हैं
इसके साथ ही मोनालिसा ने गोल्डन ज्वैलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है
मोनालिसा ने तस्वीरों को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मैं अपने काम से प्यार करती हूं. एक्टिंग का हर प्रोजेक्ट नयापन लाता है. रात्रि के यात्री में पहली बार कुछ बहुत अलग कर रही हूं.'
मोनालिसा 'रात्रि के यात्री 2' में जसमीन का किरदार प्ले कर रही हैं
मोनालिसा की मालदीव हॉलीडे की फोटो भी काफी वायरल हुई थी