amrapali-dubey-1

Entertainment

April 15, 2024

आम्रपाली दुबे की ये फोटो खूब हो रही सोशल मीडिया पर वायरल, साथ में दिखा ये एक्टर  

App logo
amrapali-3

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की एक तसवीर तेजी से सोशल मी़डिया पर वायरल हो रही है.

amrapali1

इस तसवीर में आम्रपाली एक्टर विकास मिश्रा के साथ फेरे लेते नजर आई हैं. उस वक्त वहां निरहुआ भी मौजूद थे.

amrapali

ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि एक्ट्रेस ने शादी कर ली है, तो ऐसा नहीं है.

ये फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म एक नई सुबह के सेट से है.

इस फिल्म का मुहूर्त आजमगढ़ शहर के पास गांव एकरामपुर में हुआ.  इस मौके पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, फिल्म के एक्टर विकास मिश्रा भी थे.

आम्रपाली दुबे के इस फिल्म के डायरेक्टर रामवृक्ष गोंड एवं प्रोड्यूसर आनंद सीताराम जाधव है.

वैसे आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी सुपरहिट है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.