मिलिये भोजपुरी सुपरस्टार Khesari Lal Yadav की रीयल लाईफ पत्नी से, इस वजह से नहीं लिया था दहेज, देखें PHOTOS

Prabhat khabar Digital

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्में और गाने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाते हैं. फैंस बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं.

| instagram

खेसारी अपनी पर्सनल लाईफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. उन्होंने साल 2006 में चंदा देवी से की थी, जो खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

| instagram

खेसारी लाल अपनी बीवी को लकी चॉर्म मानते हैं. वो अक्सर अपने परिवार की तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. उनके दो बच्चे है जिनका नाम ऋषभ और कृति यादव हैं.

| instagram

खेसारी लाल शादी के बाद ही चंदा को अपने साथ दिल्ली ले आए थे. यहां वो लिट्टी-चोखे की दुकान लगाते थे. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू नहीं किया था.

| instagram

खेसारी लाल अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी पत्नी चंदा को देते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पत्नी ने उनका हर कदम पर साथ दिया है.

| instagram

खेसारी ने साल 2012 में फिल्म 'साजन चले ससुराल' से भोजपुरी फिल्मों में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

| instagram