BHEL recruitment 2021: मिल रहा है बिना परीक्षा दिए सरकारी नौकरी करने का मौका, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

Prabhat khabar Digital

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)

Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के 27 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं

| instagram

उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 सितंबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं

| instagram

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में इस भर्ती के तहत सीनियर मेडिकल ऑफिसर के कुल 27 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

| instagram

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मान्य होंगे। आप सीधे इस लिंक trichy.bhel.com/careers पर क्लिक करके आवेदन वाले पेज तक पहुंच सकते हैं

| instagram

सीनियर मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट्स) की पोस्ट पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 70 हजार से लेकर 20 लाख रुपये तक वेतन दिया जाएगा

| instagram

उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित फील्ड में परास्नातक डिग्री होनी चाहिए, इसके अलावा एक साल का अनुभव/प्रैक्टिस होना जरूरी है

| instagram

भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीएचईएल) के तहत सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर 37 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

| instagram