Bhawanipur ByPoll : बूथ कैप्चर के आरोप पर बवाल, देखें तस्वीर

Prabhat khabar Digital

पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. राज्य सीईओ के मुताबिक मतदान आज शाम 6:30 बजे खत्म होगा.

Bhawanipur By-Polls | pti

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल ने सुबह-सुबह 72 नंबर वार्ड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि 'मदन मित्रा ने इस बूथ को कैप्चर करने के लिए मशीनों को बंद करा रखा है ताकि वोटर आएं और चले जाएं. टीएमसी ने भाजपा के बूथ कैप्चरिंग के आरोपों को बेबुनियाद बताया.

Bhawanipur By-Polls news | pti

आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहा है. तीनों सीटों पर कुल 6,97,164 मतदाता हैं. मतगणना दो अक्टूबर को की जाएगी.

Bhawanipur By-Polls updates | pti

यदि आपको याद हो तो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी. वहीं, दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल में जंगीपुर और समसेरगंज में मतदान रद्द करना पड़ा था.

Bhawanipur By-Polls photo | pti

चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में केन्द्रीय बलों की कुल 72 टुकडि़यां तैनात की गई हैं, जिनमें से भवानीपुर में 35 टुकड़ियां तैनात हैं.

Bhawanipur By-Polls new photo | pti

मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. मतदान शाम छह तक जारी रहेगा. मतदान केन्द्रों के बाहर सुबह से ही लोग कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं. मतदान केन्द्रों पर मुंह पर मास्क लगाने सहित कोविड-19 संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है.

Bhawanipur By-Polls ,Priyanka Tibrewal | pti

इस बीच एक ऐसी तसवीर सामने आई जो लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है. दरअसल मित्रा इंस्टीट्यूशन पोलिंग बूथ पर 90 वर्षीय मनोबाशिनी चक्रवर्ती वोट डालने सुबह-सुबह पहुंची. एएनआई ने इसकी तसवीर जारी की है. महिला को एक शख्‍स पकड़कर बूथ तक लाता नजर आ रहा है.

Bhawanipur By-Polls voting | pti

भवानीपुर में बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल मैदान में हैं जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीब बिस्वास को टिकट दिया है.

| pti