कॉमेडी की दुनिया पर राज कर रही भारती सिंह (Bharti Singh) ने हाल ही में अपना 15 किलो वजन कम किया है. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन से हर कोई हैरान है.
हाल ही में भारती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके घटते वजन की झलक देखी जा सकती है.
भारती सिंह का वज़न जहां पहले लगभग 91 किलो हुआ करता था अब घटकर 76 किलो रह गया है.
भारती सिंह खुद भी हैरान हैं और उनका कहना है कि वह अब बहुत हल्का फील कर रही हैं. अभी सांस नहीं चढ़ती और हल्का फील होता है.
कॉमेडियन भारती सिंह का कहना है उनका डायबिटीज और अस्थमा भी कंट्रोल में आ गया है
आपको बता दें भारती सिंह इंटरमिटेंट फास्टिंग (intermittent fasting) करती हैं
भारती सिंह शाम को 7 बजे से लेकर अगले दोपहर 12 बजे तक कुछ नहीं खाती. शाम को 7 बजे के बाद मेरी बॉडी डिनर एक्सेप्ट नहीं करती हैं