Bhai Dooj 2023 : भाई दूज शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और आरती के साथ जानिए सब जरूरी बात

Meenakshi Rai

भाई दूज के दिन बहनें भाई की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना करती हैं. भाई दूज के तिलक का समय 15 नवम्बर 2023 दिन बुधवार समय 12 :39 दोपहर से 02:50 दोपहर तक है .

Bhai Dooj 2023 | प्रभात खबर

भाई दूज के तिलक का समय

भाई और बहन एक-दूसरे के लिए अपना स्नेह प्रकट करते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो भाई इस दिन बहन के घर जाकर तिलक लगाकर भोजन करता है, उसे अकाल मृत्यु का भय नहीं होता

Bhai Dooj 2023 | प्रभात खबर

ज्योतिषाचार्य के अनुसार भैया दूज 15 नवंबर को मनाया जाएगा. चित्रगुप्त पूजा, लेखनी पूजा, दावत पूजा, यमुना स्नान 15 नवंबर को मनाने का मुहूर्त है.

Bhai Dooj 2023 | प्रभात खबर

भाई दूज की पूजा थाली सजाने में कुछ बातों का ध्यान रखें. बहने सिंदूर, अक्षत, फूल, सुपारी, पान का पत्ता, चांदी का सिक्का, सूखा नारियल, कलावा, केला, मिठाई, दूर्वा जरूर रखें.

Bhai Dooj 2023 | प्रभात खबर

भाई दूज के दिन सबसे पहले एक प्लेट या थाली लें, इसके बाद इसे गंगाजल से पवित्र कर लें. अब इसमें गेंदा या फिर कोई फूल रखकर सजा लें.फिर इसमें एक-एक करके छोटी कटोरी या फिर प्लेट में ही रोली, कुमकुम, अक्षत, कलावा, सूखा नारियल, मिठाई आदि रख दें. इसके साथ ही एक घी का दीपक जला लें.

Bhai Dooj 2023 | प्रभात खबर

भाई दूज के दिन स्नान और ध्यान करें. फिर घर के मंदिर में घी का दीपक जलाकर ईश्वर का ध्यान करें, इसके दिन यमराज और यमुना के साथ भगवान गणेश और भगवान विष्णु की पूजा का भी विधान है. इस दिन पिसे चावल से चौक बनाने की परंपरा भी है, इसके बाद बहनें, भाई को तिलक लगाएं और फिर आरती उतारें.

Bhai Dooj 2023 | प्रभात खबर

भाई दूज के दिन बिना कुछ खाएं हुए भाई का तिलक करना शुभ माना जाता है.तिलक करते समय भाई को जमीन में न बिछाएं बल्कि कुर्सी, चौकी आदि में बैठाकर सिर में रुमाल या कोई कपड़ा अवश्य डालें.भाई दूज के दिन बहन या फिर भाई काले रंग के कपड़े बिल्कुल भी न पहनें.भाई दूज के दिन भाई को तिलक करने के साथ अंत में आरती अवश्य उतारें.

Bhai Dooj 2023 | प्रभात खबर

स्मरण रखें भाई दूज के दिन भाई-बहन आपस में झगड़ा ना करें . एक दूसरे का अनादर न करें भाई-बहन को उपहार दे और बहन भी उसे प्रेम से स्वीकार करें

Bhai Dooj 2023 | प्रभात खबर

तिलक सही दिशा में बैठकर ही करें. बहनें पूर्व की ओर मुख करके बैठें और भाई को उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए . भाई दूज के दिन भी बहनें भाइयों का रोली से टीका करती हैं और मौली बांधती हैं. इसके बाद भाई को मिठाई खिलाकर उन्हें नारियल देती हैं.

Bhai Dooj 2023 | प्रभात खबर

भाई दूज की कथा यमराज और मां यमुना से जुड़ी हुई है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, यमराज और मां यमुना दोनों ही सूर्यदेव की संताने हैं और भाई-बहन हैं. दोनों में बेहद प्रेम था. अरसों बाद जब यमराज बहन यमुना से मिलने पहुंचे तो उन्होंने भाई के लिए ढेरों पकवान बनाएं, मस्तक पर तिलक लगाया और भेंट में नारियल दिया, इसके बाद यमराज ने बहन से वरदान में उपहार स्वरूप कुछ भी मांग लेने के लिए कहा जिसपर मां यमुना ने कहा कि वे बस ये विनती करती हैं कि हर साल यमराज उनसे मिलने जरूर आएं, इसी दिन से भाई दूज मनाए जाने की शुरूआत हुई. मान्यता है कि है कि भाई दूज के दिन ही यमराज बहन यमुना से मिलने आते हैं.

भाई दूज की कथा | प्रभात खबर

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/live/happy-bhaiya-dooj-2023-wishes-live-updates-images-quotes-status-messages-sms-in-hindi-bhai-dooj-shubhkamnaye-sandesh-in-hindi-sry-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read </span></a>

यमुना जी की आरती | प्रभात खबर