माता सीता को पत्नी धर्म निभाने के लिए भगवान श्रीराम के साथ वनवास जाना पड़ा.
प्रभु श्रीराम | सोशल मीडिया
वनवास के दौरान माता सीता को रावण ने हरण कर श्रीलंका लेकर चला गया था.
प्रभु श्रीराम और माता सीता | सोशल मीडिया
लंका से वापस लौटने के बाद प्रभु श्रीराम ने माता सीता की अग्नि परीक्षा ली थी.
माता सीता की अग्नि परीक्षा | सोशल मीडिया
अग्नि परीक्षा के बाद भी जनसमुदाय में तरह तरह की बातें बनाई जाने लगीं.
माता सीता | सोशल मीडिया
प्रभु श्रीराम ने वंश को कलंक से बचाने के लिए लक्ष्मण से कहा कि वे सीता को तपोवन में छोड़ आएं.
माता सीता | सोशल मीडिया
तपोवन में सीता को वाल्मीकि ने अपने आश्रम में स्थान दिया, उसी आश्रम में सीता ने लव और कुश नामक पुत्रों को जन्म दिया.
माता सीता | सोशल मीडिया