बाढ़ के पानी से गंगा में लगातार हो रही बढ़ोतरी से हालात बिगड़ गये हैं. लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गये हैं.
| प्रभात खबर
लोग अपनी जान हथेली पर रखकर बाढ़ के पानी में तैर रहे हैं. चंपानाला पुल पर लोगों की भीड़ लगी रही.
| प्रभात खबर
भागलपुर के सबौर में खनकित्ता के पास एनएच पर बाढ़ का पानी बह रहा है.
| प्रभात खबर
बाढ़ का पानी कई घरों में घुस गया है. ग्रामीण इलाकों में पानी घुसने के बाद लोगों की समस्याएं बढ़ गयी है.
| प्रभात खबर
बाढ़ का पानी घरों के अंदर घुस चुका है. लोगों को मवेशी भी पानी में ही रखना पड़ रहा है. जिससे उनके जान पर भी खतरा बना हुआ है.
| प्रभात खबर
बाढ़ का पानी एनएच 80 पर आर-पार बहने लगा है. लोग जान जोखिम में डालकर अपनी गाड़ी पार करा रहे हैं.
| प्रभात खबर
रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण लोगों को घरों से निकलने में भी मुसीबतें आ रही है. खाना-पानी जुटाना भी मुश्किल हो गया है.
| प्रभात खबर
बाढ़ से हालात बिगड़ने के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. केले की खेती करने वाले किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है.
| प्रभात खबर
नवगछिया - इस्माइलपुर सैदपुर तटबंध डिमहा गांव के पास रविवार को ध्वस्त हो गया है. इस्माइलपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
| प्रभात खबर
POSTED BY: Thakur Shaktilochan
| प्रभात खबर