'भाबी जी घर पर हैं!' की नई अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे (Neha Pendse) की तसवीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं
शो में साड़ी में नजर आने वाली नेहा पेंडसे असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं
90 के दशक में नेहा “कैप्टेन हाउस”, “पड़ोसन” जैसे हिट शो में भी काम कर चुकी हैं
नेहा पेंडसे बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैंनेहा पेंडसे से पहले शो में अनीता का किरदार सौम्या टंडन निभा रही थीं
नेहा पेंडसे से पहले शो में अनीता का किरदार सौम्या टंडन निभा रही थीं
नेहा ने पिछले साल मुंबई के बिजनेसमैन शार्दुल से शादी की थी. तलाकशुदा मर्द से शादी करने के बाद उन्हें ट्रोल किया गया था. लेकिन नेहा ने कहा था कि लोग क्या कहते हैं उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
नेहा पेंडसे साल 1999 में आई फिल्म “प्यार कोई खेल नहीं” में दिखाई दी थी. उस समय नेहा मात्र 15 साल की थी