कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार दीपेश भान निभा रहे हैं. अपने यूनिक अंदाज से दर्शकों के दिलों में एक्टर ने खास जगह बना ली है.
दीपेश को भाबी जी घर पर हैं के अलावा नेहा पेंडसे स्टारर शो मे आई कम इन मैडम में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वो कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर जैसे शोज में काम कर चुके है.
रियल लाइफ में दीपेश शादीशुदा है. उन्होंने मई 2019 में दिल्ली में शादी की थी. एक्टर की पत्नी इंडस्ट्री के बाहर से बिलॉन्ग करती है. कपल का एक बच्चा भी है.
साल 2007 में फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ से दीपेश ने पहला फिल्म डेब्यू किया था. इसके अलावा एक्टर आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में काम कर चुके है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपेश एक दिन के 25 हजार रुपये चार्ज करते है. महीने भर में वो 7 लाख से ऊपर की पेमंट लेते है.
दीपेश को डांस और क्रिकेट से बहुत लगाव था. उन्होंने बताया था कि वो श्यामक डावर डांस क्लास में हिस्सा लते थे.
दीपेश को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक था. उनके माता-पिता चाहते थे कि वो अच्छे स पढ़ाई करें, लेकिन उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था.