Bhabhiji Ghar par Hain के 'विभूति नारायण मिश्रा' की बेटी हैं बेहद खूबसूरत, वायरल हो रही ये PHOTOS

Prabhat Khabar Digital Desk

logo_app

सीरियल Bhabhiji Ghar Par Hain टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. इस शो के सभी किरदारों ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख भी लोगों के फेवरेट हैं.

asif sheikh | instagram

logo_app

अब उनकी फैमिली की तसवीरें वायरल हो रही हैं. इस तसवीर में फैंस उनकी बेटी की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

asif sheikh family | instagram

logo_app

उनकी बेटी का नाम मरयम शेख है. वो सोशल मीडिया से दूर है, लेकिन आसिफ शेख की अकाउंट में उनकी कई तसवीरें मौजूद हैं. वो अपने बेटी से बेहद प्यार करते हैं.

asif sheikh family | instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी बेटी एक टैलेंट मैनेजर कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करती हैं. खूबसूरती में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

asif sheikh daughter | instagram

सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फ्लोविंग हैं. विभूति नारायण की उम्र 50 साल से अधिक है. लेकिन उन्‍हें देखकर इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. अपने दमदार अभिनय के बल पर आसिफ आज लोकप्रियता के नए मुकाम पर हैं.

asif sheikh family | instagram

'भाबीजी घर पर हैं' में आसिम शेख, गोरी मेम के पति का किरदार निभाते हैं. उनका किरदार बेहद पसंद किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'विभूति नारायण मिश्रा' यानी आसिफ की फीस इस शो के सभी सदस्यों से ज्यादा है.

asif sheikh | instagram

अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन और विभूति नारायण जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी पसंद की जाती है. हालांकि अब सौम्‍या टंडन ने शो को अलविदा कह दिया है. विभूति और अंगूरी भाभी यानी शुभांत्री अत्रे की बातें भी लोगों को लुभाती हैं.

asif sheikh | instagram