टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain!) की अंगूरी भाभी को हर कोई पसंद करता है. शो में सीदी-साधी बहू की भूमिका निभाने वाली अंगबरी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है.
shubhangi atre | instagram
सोशल मीडिया पर इन-दिनों अंगूरी भाभी की कुछ फोटोज जमकर वायरल हो रही है. इन फोटोज में शुभांगी काफी ग्लैमरस लग रही हैं. वहीं फैंस तसवीरें देख आहें भर रहे हैं.
shubhangi atre | instagram
शुभांगी अपनी लेटेस्ट फोटोज में क्रोशिया स्टाइल नेटेड टॉप में पोज देती दिख रही हैं. इस जालीदार टॉप में अंगूरी भाभी ने कई पोजेज दिए.
shubhangi atre | instagram
इन फोटोज के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी डाला, जिसमें लिखा, 'गोवा डाइरिज'
shubhangi atre | instagram
क्रीम कलर के टॉप में शुभांगी काफी खूबसूरत लग रही हैं. वह किसी गार्डन में बैठकर पोज दे रही हैं.
shubhangi atre | instagram
वहीं फैंस शुभांगी के इस अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैंन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कातिलाना अंदाज से मार डालो, बहुत सुंदर लग रही आप', वहीं दूसरे फैंन ने लिखा, 'भाभी जी नारियल गिर जायेगा उपर से'
shubhangi atre | instagram
शुभांगी अत्रे 'कस्तूरी', 'दो हंसों का जोडा' और 'चिड़िया घर' जैसे शो में काम कर चुकी हैं.
shubhangi atre | instagram