चिया फेस मास्क: चिया सीड्स को पानी में भिगोकर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें. इसके बाद, धीरे से मसाज करके स्क्रब की तरह उन्हें हटा दें और अच्छे से धो लें.यह आपके चेहरे की त्वचा को स्वच्छ और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है.
चिया सीड्स Beuty Tips | unsplash
चिया और दूध का पैक: चिया सीड्स को दूध में भिगोकर रखें और उन्हें थोड़ी देर के लिए फूलने दें. फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं . जब मास्क सूख जाए, तो गरम पानी से धो लें. यह त्वचा को मोइस्चराइज़ करने में मदद कर सकता है और उसे नरम और चमकदार बना सकता है.
चिया सीड्स Beuty Tips | unsplash
चिया त्वचा स्क्रब: चिया सीड्स को सूखे चेहरे पर लगाकर उन्हें हल्के हल्के गोलाई बनाकर मसाज करें. इससे आपकी त्वचा की मृत कोशिकाएं साफ हो सकती हैं और आपकी त्वचा रेडियेंट दिख सकती है.
चिया सीड्स Beuty Tips | unsplash
चिया और शहद मास्क: चिया सीड्स को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इसे 15 मिनट तक रहने दें और फिर गरम पानी से धो लें.यह आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है.
चिया सीड्स Beuty Tips | unsplash
एक कटोरे में आधा कप मसला हुआ एवोकैडो, जैतून के तेल की कुछ बूंदें और एक बड़ा चम्मच भीगे हुए चिया बीज डालें.अच्छी तरह मिलाएं, अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के बाद धो लें.
चिया सीड्स Beuty Tips | unsplash
एक चम्मच भिगोए चिया बीज को एक चम्मच एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं. इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं. इसे ठंडे पानी से धो लें.
चिया सीड्स Beuty Tips | unsplash
Health Care : रोज खाएंगे बादाम तो वेट लॉस के साथ दमक उठेगा आपका चेहरा
चिया सीड्स Beuty Tips | unsplash
चिया सीड्स और ऑलिव ओल फेस पैक : एक चम्मच भीगे हुए चिया बीज और दो चम्मच जैतून का तेल एक साथ मिलाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
चिया सीड्स Beuty Tips | unsplash
Health Care : रोज घी खाने से सुधरती है सेहत, चेहरे पर आता है गजब का ग्लो
चिया सीड्स Beuty Tips | unsplash