Vegetarian लोग करें इन चीजों का अपने भोजन में प्रयोग, नहीं होगी Protein की कमी

Prabhat khabar Digital

प्रोटीन से भरपूर दलिया नाश्ते का हेल्दी विकल्प है. फाइबर, मैंगनीज, मैग्नीशियम और विटामिन बी1 से भरपूर दलिया के सेवन से पूरे दिन काम करने के लिए शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है.

| instagram

दाल स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है. दाल में प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है। स्वस्थ रहने के लिए डाइट में दाल को शामिल करना चाहिए. आपको बता दें एक कप दाल में लगभग 18 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है. आप दाल का सेवन सूप की तरह भी कर सकते हैं.

| instagram

सोयाबीन में कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं. यह शरीर को हेल्दी रखने के साथ ही वजन घटाने में भी कारगर हैं.

| instagram

ड्राई फ्रूटस स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. शाकाहारी लोगों को डाइट में ड्राई फ्रूट्स को शामिल करने चाहिए. रोजाना ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है.

| instagram

राजमा को शाकाहारी मीट भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. राजमा को आप सब्जी, सलाद या सूप में मिलाकर खा सकते हैं. राजमा स्वाद के साथ ही सेहत से भी भरपूर होता है.

| instagram

ब्रोकली में सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसे प्रोटीन का पावर पैक भी कहा जाता है. इसमें मौजूद आयरन और विटामिन शरीर को हेल्दी बनाते हैं. ऐसे में आप अपने खाने में ब्रोकली को शामिल कर सकते हैं.

| instagram

पनीर में मौजूद अमीनो एसिड शरीर को हेल्दी बनाते हैं. पनीर में 80 से 86 प्रतिशत प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है. ऐसे में स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए रोजाना 40 ग्राम पनीर का सेवन करने की सलाह दी जाती है.

| instagram