Traditional to Stylish : पहले करवा चौथ के लिए बेस्ट आउटफिट आइडिया

Prabhat khabar Digital

हाफ एंड हाफ साड़ी -अगर करवा चौथ के लिए आप साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो हाफ एंड हाफ साड़ी बेस्ट च्वाइस है.

Half and half saree | Instagram

मॉर्डन के साथ ट्रेडिशनल टच - फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ प्लीटेड ब्लाउज से अटैच्ड ड्रेप यह लाल ड्रेस काफी फैशनेबल है.

Traditional red | Instagram

साड़ी विद केप - स्कैलप्ड केप के साथ यह डस्टी कलर साड़ी उन दुल्हनों के लिए एकदम सही है जो कुछ अलग चाहती हैं.

Saree with cape | Instagram

लाइट मोनोटोन लहंगा -करवा चौथ के लिए ज्यादातर महिलाओं को लहंगा पहनना सबसे अच्छा लगता है. लाइट मोनोटोन अनीता डोंगरे लहंगे को पसंद आप भी पसंद कर सकती हैं.

Lehnga | Instagram

शरारा सेट -शानदार दुपट्टे के साथ पेप्लम कुर्ती, वर्क वाला शरारा पहन कर आप करवा चौथ के लिए परफेक्ट लुक पा सकती हैं.

Sharara | Instagram

डार्क पिंक लहंगा - गुलाबी रंग का यह ट्रेडिशनल लहंगा किसी पहले करवा चौथ पर कहर ढाने के लिए काफी है. आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं.

Pink lehnga | Instagram

बनारसी लहंगा सेट -यह सुपर स्टनिंग बनारसी लहंगा आपको अट्रैटिव लुक देने के साथ ही कंफर्ट भी फील कराएगा.

Banarsi lehnga | Instagram