Life & Style

May 22, 2024

गर्मियों में किसी ठंडी जगह पर घूमने का है मन, तो ये Off Beat जगहें हैं आप के लिए बेस्ट

गर्मियों में किसी ठंडी जगह पर घूमने का है मन, तो ये Off Beat जगहें हैं आप के लिए बेस्ट

अगर आप गर्मियों से परेशान हो चुके हैं और किसी ठंडी जगह का आनंद लेना चाहते हैं.

तो ये हैं कुछ ऐसी जगहें जहां का मौसम भी ठंडा है साथ ही ऑफ बीट होने के कारण वहां आपको भीड़ भी कम मिलेगी.

ज़िरो , अरूणांचल प्रदेश खूबसूरत हरियाली से भरपूर ये जगह आपको प्रकृति के करीब ले आएगी, साथ ही यहां कई सारे खूबसूरत पहाड़ भी देखने को मिलेंगे.

स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश ये जगह ऊंचाई पर स्थित है और भारत की सबसे ठंडी जगहों में से एक है. यहां की खूबसूरती देखकर आपकी आंखें दंग रह जाएंगी.

मुन्नार, केरल मुन्नार केरल में स्थित एक हिल स्टेशन है जहां आपको खूबसूरत और दूर तक फैले हुए चाय के बागान देखने को मिलेंगे.

कुर्ग, कर्नाटक प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह सर्वश्रेष्ठ है, यहां आप को चारो ओर हरियाली ही हरियाली देखने को मिलेगी.