काम करने के लिहाज से बेस्ट हैं दुनिया की ये कंपनियां, लिस्ट में शामिल केवल एक भारतीय संस्थान

Madhuresh Narayan

Best Place to Workहर कर्मचारी की इच्छा होती है कि वो किसी ऐसे कंपनी में काम करे जहां वो स्किल सीखने के साथ, एक खुश नुमा माहौल हो. एक सर्वे में कहा गाय है कि कर्मचारियों के दिमाग पर बोझ जितना कम होता है, वो उतने ज्यादा क्रिएटिव होते हैं. इसका सीधा फायदा कंपनी के पर्फॉरमेंस पर पड़ता है.

Best Place to Work | Google

Best Place to Work

टॉप में शामिल है ये कंपनीविश्व में कई ऐसी कंपनियां हैं जो काम करने के लिहाज से बेहतरीन मानी जाती है. इस लिस्ट में सैमसंग इलेक्रट्रॉनिक्स का नाम सबसे ऊपर शामिल है. इस कंपनी को बेस्ट employers माना जाता है.

Best Place to Work | Google

टॉप में शामिल है ये कंपनी

दूसरे स्थान पर है माइक्रोसॉफ्टMicrosoft अमेरिका स्थित एक आईटी कंपनी है. 1975 में बिल गेट्स और पॉल एलन ने इसकी स्थापवा की थी. जल्दी ये दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी बन गई. इस कंपनी को काम करने के लिहाज से दूसरे सबसे बेहतरीन कंपनी माना जाता है.

Best Place to Work | Google

दूसरे स्थान पर है माइक्रोसॉफ्ट

गुगल और एप्पल का है ये स्थानगुगल और एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है. गुगल वर्क प्लेस के लिहाज से दूसरे और एप्पल तीसरे स्थान पर है. यहां कर्मचारी फैसिलिटी काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है.

Best Place to Work | Google

गुगल और एप्पल का है ये स्थान

पांचवे स्थान पर है ये कंपनीकर्मचारियों के काम करने के लिहाज से Ferrari दुनिया बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. ये मुख्य रुप से एक स्पोट्स कार निर्माता कंपनी है. इसका मुख्यालय इटली में है.

Best Place to Work | Google

पांचवे स्थान पर है ये कंपनी

केवल एक भारतीय कंपनी शामिलबेस्ट कंपनियों की लिस्ट में टॉप 100 में केवल एक भारतीय कंपनी शामिल है. 70वें स्थान पर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी में 3,89,414 कर्मचारी काम कर रहे हैं.

Best Place to Work | Google

केवल एक भारतीय कंपनी शामिल

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/reserve-bank-of-india-asks-banks-to-make-ppo-number-entry-on-passbok-to-claim-of-pension-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read.</span></a>

Best Place to Work | Google

ये कंपनियां में भी है लिस्ट में शामिल