Author: Shaurya Punj
05/August/2024
भारत में कई छात्रों के लिए बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई बेहतर भविष्य के लिए एक ऑप्शन है.
पूरे देश में ऐसे कई विश्वविद्यालय हैं जो स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर बायोटेक से संबंधित पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं.
गुजरात जैव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GBU) गुजरात में स्थित है, बायोटेक में बेहतर भविष्य बनाने के लिए आप इस संस्थान में एडमिशन ले सकते हैं.
एम्स दिल्ली का बायोटेक विभाग जैव प्रौद्योगिकी में दो वर्षीय मास्टर कोर्स, इन-सर्विस मेडिकल फैकल्टी के लिए एक वर्षीय पोस्ट-मास्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम और मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी के कुछ क्षेत्रों में पीएचडी कार्यक्रम प्रदान करता है.
आईआईटी बॉम्बे भारत के सर्वश्रेष्ठ जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालयों में से एक है और इसमें जैव विज्ञान और जैव इंजीनियरिंग का एक समर्पित विभाग है.
आईआईटी खड़गपुर भारत में जैव प्रौद्योगिकी और जैव रासायनिक इंजीनियरिंग में एमटेक कार्यक्रम प्रदान करने वाले पहले संस्थानों में से एक था और तब से इसे सरकार से समर्थन प्राप्त हो रहा है.
भारतीय विज्ञान संस्थान का जैविक विज्ञान प्रभाग बुनियादी विज्ञान और नए अनुसंधान के बीच महत्वपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए काम करता है और आधुनिक जीव विज्ञान के लगभग सभी पहलुओं में अध्ययन को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.