चौक बाजार (Chowk Bazar)अगर आप लखनऊ में बड़ा इमामबाड़ा घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो पास ही में स्थित चौक बाजार भी होकर आइएगा. ऑथेंटिक चिकन वर्क चाहिए हो तो ये बाजार आपके लिए एकदम उचित जगह है. पुराने लखनाऊ का यह फेमस बाजार गुरुवार को बंद रहता है.
Best Chikankari Shop In Lucknow | Prabhat Khabar Graphics
अमीनाबाद बाजार (Aminabad Market)चौक से थोड़ी ही दूर पर स्थित अमीनाबाद बाजार में भी आप अच्छे और किफायती चिकनकारी कपड़े खरीद सकते हैं. बता दें यह लखनऊ का सबसे प्रसिद्ध और पुराना मार्केट है. यहां पर आपको बजट में ही चिकन के कपड़े मिल जाएंगे, हां उसके लिए आपको थोड़ी बार्गेनिंग करनी पड़ सकती है. अमीनाबाद मार्केट गुरुवार को बंद रहता है.
Best Chikankari Shop In Lucknow | Prabhat Khabar Graphics
हजरतगंज बाजार (Hazratganj Market)हजरतगंज मार्केट लखनऊ शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है. इसकी स्थापना 1810 में नवाब सआदत अली खान ने की थी. 1827 में तत्कालीन नवाब नसीरुद्दीन हैदर ने चाइना बाजार और कप्तान बाजार की शुरुआत करके गंज बाजार की नींव रखी, जहां चीन, जापान और बेल्जियम से लाए सामान बेचे जाते थे.
Best Chikankari Shop In Lucknow | Prabhat Khabar Graphics
भूतनाथ बाजार (Bhootnath Market)इंदिरा मार्केट में स्थित भूतनाथ बाजार एक लोकल और चर्चित बाजारों में से एक है. इस खास को बाजार को मिनी-हजरतगंज भी कहा जाता है. लखनऊ के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक इस बाजार में ऐसे कई दुकानें मिलेंगी जो उचित मूल्य में इंट्रीकेट चिकनकारी साड़ी, सलवार-कमीज, कुर्ता आदि अलग कट्स और स्टाइल्स में बेचती हैं.
Best Chikankari Shop In Lucknow | Prabhat Khabar Graphics
कपूरथला बाजार (Kapurthala Market)कपूरथला बाजार में आपको कपड़ों का सबसे आधुनिक और समकालीन डिजाइन मिलेगा. यहां कई सारे ब्रांडेड और रीजनेबल शोरूम हैं, जहां आपको अच्छा और बेहतरीन चिकन वर्क मिल सकेगा. कपड़ों की उत्कृष्ट गुणवत्ता, बेस्ट कढ़ाई पैटर्न, कई सॉफ्ट और सुंदर पेस्टल शेड्स इस बाजार में मिलेंगे.
Best Chikankari Shop In Lucknow | Prabhat Khabar Graphics