PHOTOS: कश्मीर की हसीन वादियों में कजरारे नैनों वाली बंगाली गर्ल मोनामी घोष का दिलकश अंदाज

Prabhat khabar Digital

बंगाली टीवी इंडस्ट्री की संस्कारी बहू मोनामी घोष अपने दिलकश अंदाज के लिए फेमस हैं.

| Instagram

फिलहाल मोनामी घोष कश्मीर में छुट्टियां मना रही हैं. वो कई दिनों से कश्मीर में हैं.

| Instagram

वो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वेकेशन से जुड़ी कई फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.

| Instagram

टीवी सीरियल्स में साड़ी पहने संस्कारी बहू के रूप में दिखने वाली मोनामी घोष कश्मीर में बिंदास अंदाज में छुट्टियां सेलिब्रेट कर रही हैं.

| Instagram

वो मॉडर्न गर्ल वाली फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं, जिसे फैंस खूब पसंद भी करते हैं.

| Instagram

हर तसवीर में डांस रियलिटी शो ‘डांस डांस जूनियर सीजन 2’ की जज मोनामी का खूबसूरत अंदाज दिखता है.

| Instagram

कश्मीर में जहां भी मोनामी घोष जाती हैं, वहां की दिलकश तसवीरें और सुकून देने वाले लोकेशन्स की फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने से नहीं चूकती हैं.

| Instagram

तसवीरों में मोनामी घोष लोकल मार्केट से लेकर कश्मीर की गलियों और खूबसूरती वादियों में वेकेशन सेलिब्रेट करती दिखती हैं.

| Instagram

बंगाली टीवी इंडस्ट्री में मोनामी घोष एक सफल एक्ट्रेस हैं. कम उम्र में ही उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था.

| Instagram

छोटे पर्दे के साथ ही मोनामी घोष बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं.

| Instagram

फिलहाल, मोनामी घोष छोटे पर्दे पर आने वाले रियलिटी शो ‘डांस डांस जूनियर सीजन 2’ में एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन मिथुन चक्रवर्ती के साथ जज हैं.

| Instagram