बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो चुका है.
| अर्क सेन (प्रभात खबर)
टीएमसी, बीजेपी, कांग्रेस, लेफ्ट के दिग्गज नेता चुनावी प्रचार में जुटे हैं.
| अर्क सेन (प्रभात खबर)
कैंपेन में तेजी है तो दूसरी तरफ प्रचार सामग्री बनाने वाले भी दिन-रात काम कर रहे हैं.
| अर्क सेन (प्रभात खबर)
बंगाल में दीवार लेखन के अलावा पार्टियों का झंडा भी बनाया जा रहा है.
| अर्क सेन (प्रभात खबर)
कोलकाता के कई इलाकों में कई परिवार पार्टियों की प्रचार सामग्री बनाने में जुटे हैं.
| अर्क सेन (प्रभात खबर)
इन लोगों के मुताबिक टीएमसी और बीजेपी के झंडे की डिमांड सबसे ज्यादा है.
| अर्क सेन (प्रभात खबर)
बंगाल चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च और अंतिम फेज 29 अप्रैल को है. 2 मई को रिजल्ट निकलेगा.
| अर्क सेन (प्रभात खबर)