नारे के बाद ‘खेला होबे’ प्रिंटेड कपड़ों का क्रेज

Prabhat khabar Digital

इन दिनों बंगाल में विधान सभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान जारी है. चुनाव प्रचार में नेता से लेकर वोटर्स की जुबां पर ‘खेला होबे’ का नारा है.

| प्रभात खबर

‘खेला होबे’ नारे की लहर बंगाली चैत्र सेल के बाजारों में भी खूब देखने को मिल रही है. ‘खेला होबे’ के नारे वाले सामानों की खूब बिक्री हो रही है.

| प्रभात खबर

राजनीतिक दलों से लेकर समाज के हर तबके की जुबां पर ‘खेला होबे’ का नारा है. मिठाईयों के साथ ‘खेला होबे’ की प्रिटिंग वाले कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है.

| प्रभात खबर

‘खेला होबे’ की प्रिटिंग वाले लड़कों के टीशर्ट और लड़कियों के चूड़ीदार की खूब डिमांड है. यह नजारा दुर्गापुर के बेनाचिति बाजार के अलावा मेन गेट, मुचीपाड़ा, विधान नगर, मामरा, माया बाजार, स्टेशन बाजार में दिख रहा है.

| प्रभात खबर

चैत्र सेल में कपड़ा व्यापारियों के बीच भी ‘खेला होबे’ के नारे वाले सामान आकर्षण का केंद्र हैं. व्यापारी भी इस नारा वाला समानों को बिक्री करने के लिए दुकानों में ला रहे हैं.

| प्रभात खबर

इसके अलावा ‘भांगा पाया खेला होबे’ नारे का भी खूब क्रेज है. राजनेता, कार्यकर्ता से लेकर आम जनता की जुबां पर यह नारा खास बन चुका है. इस नारे की मार्केटिंग भी जबरदस्त तरीके से की जा रही है.

| प्रभात खबर

‘खेला होबे’ नारे वाला टीशर्ट 100 रुपए और चूड़ीदार की बिक्री 150 रुपए में हो रही है. इसे युवाओं के साथ ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी खरीद रहे हैं.

| प्रभात खबर