बंगाल चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. इसको लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं.
| प्रभात खबर
बंगाल चुनाव के पहले फेज को देखते हुए प्रचार तेज कर दिया गया है.
| प्रभात खबर
अगर राजधानी कोलकाता की बात करें तो चुनाव प्रचार का अलग मिजाज देखने को मिल रहा है.
| प्रभात खबर
कोलकाता में ममता बनर्जी के पैर पर चोट को लेकर दीवार पेंटिंग देखी जा रही है.
| प्रभात खबर
इसके अलावा बीजेपी के झंडे और पोस्टर्स की भी काफी डिमांड है.
| प्रभात खबर
कोलकाता के दुकानों में भी राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह वाली पतंगों की खूब बिक्री हो रही है.
| प्रभात खबर
दुकानदारों की मानें तो चुनाव तक पतंग बेचकर अच्छी कमाई की उम्मीद है. <em>(सभी तसवीर: विजय बागुई, प्रभात खबर, कोलकाता)</em>
| प्रभात खबर