बंगाल चुनाव में टॉलीवुड की एक्ट्रेसेज का भी जलवा देखने को मिल रहा है.
| सोशल मीडिया
बीजेपी ने टॉलीवुड एक्ट्रेस पायल सरकार को बेहला पूर्व सीट से मैदान में उतारा है.
| सोशल मीडिया
बंगाल चुनाव में पायल सरकार लगातार बीजेपी के लिए वोट मांग रही हैं.
| सोशल मीडिया
बेहला पूर्व सीट की बीजेपी कैंडिडेट पायल सरकार महिलाओं और लड़कियों से खास तौर पर मुलाकात करती हैं.
| सोशल मीडिया
पायल सरकार बंगाली फिल्म इंडस्ट्रीज की फेमस फेस हैं. उन्होंने कई फिल्मों दमदार एक्टिंग की है.
| सोशल मीडिया
कोलकाता में पैदा हुईं पायल सरकार ने जाधवपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
| सोशल मीडिया
पायल सरकार ने साल 2006 में बंगाली फिल्म ‘बिबर’ से करियर की शुरुआत की थी.
| सोशल मीडिया
पायल ने ‘ले चक्का’ और ‘जोमेर राजा दिलो बोर’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है. पायल बॉलीवुड फिल्म ‘गूड्डू गन’ में भी नजर आईं थी.
| सोशल मीडिया