बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी बचे पांच चरणों का प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पार्टी के दिग्गज नेताओं को उतारा है.
| विजय बागुई (प्रभात खबर)
बीजेपी सांसद और भोजपुरिया सुपरस्टार मनोज तिवारी भी कोलकाता में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सोमवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने अनूठे अंदाज में चुनाव प्रचार किया.
| विजय बागुई (प्रभात खबर)
मनोज तिवारी ने हाथ रिक्शा खींचकर बीजेपी के लिए समर्थन मांगा. उनकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल है. सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स भी किए.
| विजय बागुई (प्रभात खबर)
बीजेपी सांसद और भोजपुरिया स्टार मनोज तिवारी ने कोलकाता में हाथ रिक्शा को चुनाव प्रचार के लिए चुना. मनोज तिवारी ने हाथ रिक्शा को संभाला और उस पर हाथ रिक्शा चलाने वाले को बैठा दिया.
| विजय बागुई (प्रभात खबर)
चुनाव प्रचार के दौरान मनोज तिवारी बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अनुकांत दुबे को भी रिक्शा पर बैठाकर खींचते दिखे.
| विजय बागुई (प्रभात खबर)
मनोज तिवारी ने हाथ रिक्शा खींचकर संदेश दिया कि बीजेपी की सरकार बनने पर हाथ रिक्शा खींचकर गुजर-बसर करने वालों की सुध ली जाएगी. उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी.
| विजय बागुई (प्रभात खबर)
कुछ दूर तक मनोज तिवारी हाथ रिक्शा चलाकर ले गए. इस दौरान देखने वालों की भीड़ उमड़ गई.
| विजय बागुई (प्रभात खबर)